श्री राधारमणो विजयते
एक भाव सिद्ध हो जाय तो उसका निर्वाह करना, उसका प्रदर्शन नहीं करना। प्रदर्शन और निर्वाह में अंतर होता है। वो आपका लाला बना है ये उसकी उदारता है। है तो वो
नन्द भवन कौ भूषण माई। देव देवन कौ, ईष ईषन कौ।।
बड़ी पीड़ा होती है लोग डलिया में ले लेकर डोलते रहते हैं। वो आपकी प्लास्टिक की डलिया में कहीं नहीं जा सकता, हृदय की डलिया में सब जगह जा सकता है।
अपने सम्बन्ध को प्रदर्शन मत बनाइए। अपने सम्बन्ध का आस्वादन कीजिए। गोपी उसे कहते हैं जो गोपनशीला होती हैं। who is expert to hiding. किसी को पता ही न चले कि वो कृष्ण की भी है। किसी को नहीं पता था। ये बैठी पूजा नहीं कर रही थी जब वंशी बजी थी, ये कोई बैठी-बैठी इधर उधर की व्यवस्थाएँ नहीं कर रही थी कि घरवालों से लड़कर बैठी हो।
कोई दूध काढ़ रही थी, कोई श्रृंगार कर रही थी, कोई घरवालों को खिला रही थी। किसी को पता ही नहीं था कि ये किसी वंशी का वेट कर रही थी।
आज तो हम घोषणाएं करते हैं। जिसने ईश्वर को देखा होता है उसे बताना नहीं पड़ता, उसमें दिखता है।
।।परमाराध्य पूज्य श्रीमन् माध्व गौडेश्वर वैष्णवाचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज ।।
||Shree Radharamanno Vijayatey||
If you attain fruition of a Bhava then try to persevere it and attain fulfilment, please do not indulge in any outward exhibition or show! There is a difference between adherence and exhibition. He has become your ‘Lala’, that is His benevolence or grace. After all He is;
‘Nand Bhawan kau bhooshan Mai| Deva Devan kau Eesha Eeshan kau||’
It is very painful to see people carrying Him in a basket from place to place! Let me tell you, He can go wherever you like seated in your heart but not in a plastic basket!
Please don’t make a show of your relationship. Enjoy the bliss! The Gopi is one who is hides or coceals her feelings! The one who is an expert in hiding. No one gets an inkling that this person belongs to Krishna! No one comes to know anything! She was not sitting and doing any Pooja when the melody of the flute wafted in the air, she was not busy doing different arrangements or not had a fight with her family members and sulking!
Someone was churning the milk, some were doing makeup and some were feeding their family! No one even had a hint that she was waiting to hear His flute!
Today, we go on declaring! The one who has realised God doesn’t need to advertise, it just shines!
||Param Aaradhya Poojya Shreemann Madhva Gaudeshwar Vaishnavacharya Shree Pundrik Goswamiji Maharaj||
अस्मिन् जगति यदा वयं कस्यचित् साक्षात्कारं कुर्मः तदा वयं वदामः – एषः अस्माकं प्रथमः समागमः, एषः अस्माकं द्वितीयः समागमः अथवा एषः अस्माकं तृतीयः समागमः, वयं भवन्तं पञ्चमवारं मिलित्वा स्मः, ततः कदाचित् भवन्तं प्रतिदिनं मिलित्वा, परन्तु अस्तु एकं वदतु।
कृष्णेन सह प्रथमः समागमः प्रतिदिनं भवति। इति प्रेमवृत्तम् । यतः प्रतिदिनं नूतनं भवति। भवन्तः प्रतिदिनं राधारमणजी इत्यस्य चित्रं पश्यन्ति, यदा भवन्तः तत् उद्घाटयन्ति तदा भवन्तः श्वः न दृष्टवन्तः इव अनुभूयन्ते।
नवम नवमी आकांक्षा।
..परमराध्या: पूज्या: श्रीमन्ता: माध्व गौडेश्वर वैष्णवाचार्या: श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराजा:।