15
Aug
इतनी बड़ी-बड़ी विपरीतताओं के बाद भी प्रहलाद को उनका विश्वास बचा रहा था। दुनिया वाले कहेंगे ये तो मूर्ख है। आज तो लोग ऐसे ही कहेंगे।
आप एक बात समझिये, जब चिता जलाई गई और होलिका प्रह्लाद जी को लेकर बैठी तो प्रह्लाद जी बैठ गए। कई बार आपका कॉन्फिडेंस ही आपके जीवन की 10 समस्याओं को खत्म कर देता है। आत्मविश्वास प्रबल हो।
जिसमें विश्वास होता है उसी में आत्मविश्वास भी होता है। कहीं तो ऐसा कोई तो हो जिस पर हमारी सुदृढ़ निष्ठा टिकी हो। जब कहीं श्रद्धा पक्की हो जाती है तो व्यक्ति के जीवन में बड़ा समाधान होता है।
।।परमाराध्य पूज्य श्रीमन् माध्व गौडेश्वर वैष्णवाचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी महाराज ।।